Loading
पटना/नवादा। पिछले 20 वर्षो की एनडीए की सरकार मे कल कारखाना उधोग कुटीर उद्योग नही होने के कारण बिहार मे बढ़ती बेरोजगारी और बिहार से पलायन कर रहे लाखों-लाख युवाओ को देखते हुए बिहार प्रदेश युवा कांग्रेस ने आज पटना के ज्ञान भवन मे रोजगार मेला का आयोजन किया इसी संदर्भ मे गोविन्दपुर विधानसभा के कौआकोल रोह और गोविन्दपुर प्रखंड से चार सौ बेरोजगार युवाओं को मल्टीनैशनल कम्पनियों मे नौकरी के लिए साक्षात्कार दिलवाने हेतू कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ. के पी सिंह चन्द्रवंशी ने बसो को झंङा दिखाकर रवाना किये और ज्ञान भवन पटना मे अपनी मौजूदगी मे बेरोजगार युवाओं को साथ रहे । उन्होने कहा की गोविन्दपुर विधानसभा प्रकृतिक के गोद मे बसा हुआ है यहा वडे उधोग कल कारख़ाना स्थापित करने की अनेकों संभावनाए है। ककोलत जल प्रपात को सखोदेवरा आश्रम से सड़क मार्ग को जोडने से यातायात और पर्यटन दोनो क्षेत्रो मे बढावा मिलेगा । लेकीन दुर्भाग्यवश यहाँ के अब तक जितने भी जनप्रतिनिधि बने है गोविन्दपुर विधान सभा को हाशिए पर पहुंचा दिया है इसलिए गोविन्दपुर आज बहुत पिछङा हुआ है ऐसे अनेक विजन है जिससे गोविन्दपुर विधान सभा विकास के क्षेत्र मे बिहार की सुर्खियो मे रहेगा और हजारों-हजार रोजगार विकसित होगा लेकिन नीतीश कुमार के एनडीए सरकार मे सिर्फ और सिर्फ युवा भटक रहे है । कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने पर उधोग कल कारखाना खोलकर बिहार मे रोजगार सृजन करेगा। इस मौके पर मिलन सिंह चन्द्रवंशी कमलेश सैनी, आजाद पासवान, प्रखंड अध्यक्ष ओम प्रकाश सिंह , नीरज पासवान, विनोद पासवान, संतोष चन्द्रवंशी युवा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह , कृष्णा संदीप आदि मौजूद थे।