Loading
पटना,10 अक्तूबर। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज पटना के कई माता मंदिरों और पूजा पंडालों में जाकर पूजा-अर्चना की. मुख्यमंत्री ने शहर के इन धार्मिक स्थलों की सुविधाओं का जायजा लिया. इसी के साथ उन्होंने मां शीतला मंदिर अगमकुआं परिसर की चाहरदीवारी और सुविधाओं के विकास कार्य का भी उद्घाटन किया.नीतीश कुमार सबसे पहले अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने "मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना" के तहत मां शीतला मंदिर अगमकुआं परिसर की चाहरदीवारी और सुविधाओं के विकास कार्य का उद्घाटन किया. इसके बाद उन्होंने अगमकुआं के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर में पूजा की.