Loading
केंद्रीय सड़क-परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बिना फील्ड में जाए रोड प्लान बनाने वाले इंजीनियर्स पर तंज कसा है. उन्होंने कहा है कि ऐसे इंजीनियर्स को पद्म श्री या पद्म भूषण मिलना चाहिए. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क और पुलों का डीपीआर (DPR) बनाने वाली कई कंपनियां पर तंज कसा और कहा कि कई लोग तो घर पर बैठकर ही गूगल से प्लान बना लेते है. नितिन गडकरी शनिवार को भोपाल में आयोजित दो दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन मे बोल रहे थे. सेमिनार की थीम सडक और पुल निर्माण के क्षेत्र में उभरती नवीनतम प्रवृत्तियों और तकनीकों का इस्तेमाल थी.