Loading
रांची। झारखंड विधानसभा चुनाव के ऐनवक्त अलका तिवारी नयी मुख्य सचिव बनायी गयी हैं। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के सामान्य प्रशासन विभाग ने 1988 बैच की आईएएस अलका तिवारी की नयी मुख्य सचिव की नियुक्ति संबंधी अधिसूचना भी जारी कर दी है. उनके संवानिवृति की तिथि 30 सितंबर 2025 है। निवर्तमान एल खियांग्ते 31 अक्टूबर को रिटायर हो गये. राज्य सरकार ने एल खियांग्ते के तीन महीने के एक्सटेंशन के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेजा था. लेकिन आयोग की मंजूरी नहीं मिली। आयोग की सहमति कै साथ झारखण्ड के नये मुख्य सचिव की नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त हुआ है। एल खियांग्ते के रिटायर होने के बाद वरिष्ठता के आधार पर अलका तिवारी को मुख्य सचिव की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है. अलका तिवारी हाल ही में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मुक्त होकर वापस झारखंड आईं हों।वे भारत सरकार के रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और वित्तीय सलाहकार के पद पर कार्य कर चुकी हैं. इसके अलावा, वे जनजाति आयोग में सचिव के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुकी हैं.लगभग 11 महीने तक मुख्य सचिव के पद पर रहेमालूम हो कि 81 सदस्यीय झारखण्ड विधानसभा का चुनाव दो चरणों में प्रक्रियाधीन है। 13 नवम्बर को प्रथम चरण में 43 सीटों और दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए वोटिंग के बाद 23 नवम्बर को सभी 81 सीटों का राजल्ट होगा।