Loading
पटना,09 नवंबर। बिहार के सरकारी स्कूलों में ऐप के जरिए बायोमैट्रिक सिस्टम से हाजिरी की नई व्यवस्था से परेशान 5.50 लाख शिक्षकों के लिए राहत भरी खबर आई है।अभी नियत समय से एक मिनट भी लेट करने की छूट नहीं है।ऐसी स्थिति में एबसेंट दर्ज हो रहा है और बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी पर नहीं आने के कारण एक दिन का वेतन कट जा रहा है। बिहार में करीब 7 हजार स्कूलों में लागे नई सिसटम कै काण बीते अक्टूबर में 17हजार शिक्षकों का एक दिन का वेतन कट गया है।अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ ने सामान्य प्रशासन विभाग के एक सर्कुलर के हवाले लेट के काण वेतन की कटौती संबंधी प्रावधान को शिक्षकों पर भी लागे कररने की बात कही है। लेट पहुंचने पर शिक्षकों का नहीं कटेगा वेतन,चार दिन 10 मिनट लेट पहुंचने पर छुट्टी में होगी एक दिन की कटौती में अक्टूबर में लेट पहुंचने पर 17 हजार शिक्षकों का एक का वेतन कट गया है। एसीएस श्री सिद्धार्थ के अनुसार अब लेट पहुंचने पर वेतन नहीं कटेगा बल्कि चार दिन 10 मिनट लेट होने के आसार पर एक दिन कि आकस्मिक अवकाश में कटौती होगी। लेट पहुंचने पर ई-शिक्षाकोष पर लेट पंच को अपडेट किया जायेगा। ऐप कै जरिए हाजिरी की नई व्यवस्था में गडबड़ी की गुंजाइश नहीं है।ऐप स्कूल के 500 मीटर के अंदर ही काम करता है।ऐप लागिन करते ही मोबाईल सेल्फी मोड में आ जाता है। सबसे पहला आप्शन फोटो लेने का होता है।इसके बाद उपस्थिति दर्ज करनी होती है।फोटो लेते ही डेट और टाइम सेट हो जाता है। स्कूल छोड़ते समय भी फोटो लेने का आप्शन आता और उस समय की टाइमिंग भी फीड हो जाती है।