Loading
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट नवादा,14 नवम्बर । नवादा के दयाल पब्लिक स्कूल, माधोबीगहा के प्रांगण में आज पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्म दिवस पर विद्यार्थियों द्वारा बाल मेला का आयोजन किया गया । विद्यालय के निदेशक डॉ तुलसी दयाल और सचिव शिल्पी सिन्हा ने संयुक्त रूप से पंडित जवाहरलाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाल मेला का उद्घाटन विद्यालय के निदेशक द्वारा किया गया । विद्यालय के अधिसंख्य वर्ग के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाकर बाल मेला में कई स्टॉल लगाए। शिक्षकों के साथ अभिभावकों ने भी मेला में आकर बच्चों को उत्साहित किया। तरह-तरह के व्यंजनों का लुफ्त भी लिया। निदेशक डॉ तुलसी दयाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने से प्रतिभाओं में निखार एवं हुनर का पता चलता है। बच्चों के समग्र विकास के लिए आयोजित किए जाने वाला यह कार्यक्रम है । इस बाल मेला में बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ व्यवसाय का तरीका भी सिखाया जाता है ।इस मौके पर विद्यालय के प्रिंसिपल महेंद्र प्रसाद ने कहा कि बाल मेला स्वयं द्वारा अर्जित ज्ञान को अभिव्यक्त करने का अवसर प्रदान करता है ओ विद्यालय के सचिव शिल्पी सिन्हा का कहना है कि यह बाल मेला बच्चों को रचनात्मक, सामाजिकता तथा सहयोगिता का पाठ पढ़ाता है। भविष्य में किसी भी समय अपने अर्जित ज्ञान का उपयोग कर सके । विद्यालय में भी सामाजिकता का पाठ पढ़ाया जाता है ताकि अपने घर में अभिभावक से किस तरह से रहन-सहन, बात- विचार, व्यवहार और शिष्टाचार में रहना चाहिए । अनुशासन ही देश को महान बनाता है। शिक्षित समाज से ही कुशल समाज और विकसित समाज की परिकल्पना की जा सकती है। इस मौके पर विद्यालय परिवार के प्राय: सभी सदस्य मौजूद थे।