Loading
पटना,19 नवम्बर। जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार नवम्बर, 2025 में अवश्य॔भावी 18वें विधानसभा चुनाव से पहले बतोर सीएम 15वीं यात्रा पर निकलेंगे। इस बार उनकी प्रस्तावित महिला संवाद यात्रा पर राज्य सरकार 225 करोड़ खर्च करेगी। अब तक नीतीश कुमार जिलावार अलग-अलग नामों से 14 यात्रा कर चुके हैं। सभी विधानसभा चुनाव के पहले मुख्यमंत्री अपनी यात्रा के दौरान जिला प्रवास,योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास, निर्माणाधीन योजनाओं का निरीक्षण और जनसभा को संबोधित करते हैं। जेडीयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार 2025 में होने जा रहे 18वें बिहार विधानसभा चुनाव में आधी आबादी पर विशष फोकस करने के मूड में हैं।एक ओर सरकार चुनाव के पहले सरकारी नौकरी और रोजगार देने का घोषित लक्ष्य पूरा करने के प्रयास में लगी है।इससे युवा मतदाताओं को साधने की भरसक कोशिश होगी।जनता सीधा संवाद