Loading
पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में शिरोमणि अकाली दल के नेता सुखबीर सिंह बादल पर बुधवार को पूर्वाह्म नौ बजे हमला हुआ। एक शख्स ने उनको गोली मारने की कोशिश की। इस हमले में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए। पंजाब के अमृतसर में स्वर्ण मंदिर परिसर में गोलियां चलाई गईं, जहां पार्टी प्रमुख सुखबीर सिंह बादल सहित श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से घोषित धार्मिक दंड के तहत 2 दिसंबर को "सेवा" कर रहे थे। इस फायरिंग में सुखबीर सिंह बादल बाल-बाल बच गए हैं। पूरी घटना पर पंजाब के सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस ने आज एक बड़ी घटना होने से बचा ली। पंजाब पुलिस की तत्परता का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साजिश नाकाम हो गई है।