Loading
पटना,31 जनवरी। बिहार में 2025 की इंटर परीक्षा 1 फरवरी से 15 फरवरी तक दो पालियों में होने जा रही है।इस परीक्षा में 12.92 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा राज्य के 1,677 परीक्षा केन्द्रों पर होने वाली इस परीक्षा में 6,41,847 छात्राएं और 6,50,466 छात्रों को मिलाकर कुल 12,92,313 परीक्षार्थी शामिल होंगे। पटना जिले में 75,917 परीक्षार्थियों के लिए 85 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं जिसमें 37,174 छात्राएं एवं 38,743 छात्र इंटर परीक्षा में शामिल होंगे। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा 2025 के सफल आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण निर्देश जारी किये हैं।