Loading
आतिशी ने सीएम पद से दिया इस्तीफा, एलजी ने भंग की दिल्ली की सातवीं विधानसभा 27 साल बाद 15 फरवरी को बनेगी बीजेपी की नई सरकार आम रविवार को आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। बैठक में पार्टी की हार के कारणों की समीक्षा की गई। पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने बैठक के बाद कहा कि आम आदमी पार्टी रचनात्मक विपक्ष की भूमिका निभाएगी।उन्होंने कहा कि बैठक में अरविंद केजरीवाल ने नवनिर्वाचित विधायकों को निर्देश दिया है कि अपने-अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को सुनें और उनकी समस्या की समाधान की कोशिश करें।