Loading
रेखा गुप्ता दिल्ली की नई सींएम होंगी,वह शालीमार सीट से पहली बार विधायक बनी हैं। 8फरवरी को चुनाव नतीजों के 11 दिन बाद हुआ सींएम का ऐलान हुआ है। वह आठवीं विधानसभा के चुनाव में जीती हैं। दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनेंगी। 27वर्षों के बाद कल बीजेपी की सरकार बनेगी। विजेंद्र गुप्ता स्पीकर हौंगे। दिल्ली में मुख्यमंत्री के नाम का आधिकारिक ऐलान रविशंकर प्रसाद नेकर दिया है. बीजेपी विधायक दल की बैठक में रेखा गुप्ता के नाम पर मुहर लगी है. साथ ही प्रवेश वर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. रेखा गुप्ता से पहले दिल्ली में बीजेपी ने आखिरी बार सुषमा स्वराज को मुख्यमंत्री बनाया था और फिर उसके बाद बीजेपी 27 साल तक सत्ता से बाहर थी. 1993 के चुनाव में जीत के बाद बीजेपी ने मदन लाल खुराना को दिल्ली का मुख्यमंत्री बनाया था, लेकिन हवाला कांड में शामिल होने के आरोपों की वजह से उनका कार्यकाल छोटा रहा. 1996 में उन्हें इस्तीफा देना पड़ा और इसके बाद साहिब सिंह वर्मा सीएम बने, लेकिन उन्हें भी प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी की वजह से 1998 के चुनावों से कुछ महीने पहले पद छोड़ना पड़ा. उसके बाद बीजेपी ने सुषमा स्वराज को सीएम बनाया और उनके चेहरे पर ही चुनाव में उतरी, लेकिन 1998 के चुनाव में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा. कांग्रेस की शीला दीक्षित लगातार तीन बार सींएम बनीं। उन्हें हराकर अरविंद केजरीवाल भी तीन बार सींएम बने। भाजपा के प्रवेश वर्मा ने उन्हें पराजित किया। आप 70 सीट वाली विधानसभा में 62 सीट से घटकर 22पर सिमट गई। भाजपा 48सीटें जीती। कांग्रेस का लगातार तीन चुनावों में खाता नहीं खुला।