Loading
ढाई दिन चले तीन कोस की तरह बिहार के 1.90 लाख शिक्षकों के ऐच्छिक स्थानांतरण-पदस्थापन की दूसरी सूची आई। बीमारी,पारिवारिक मजबूरी और घर-परिवार से दूर होने की समस्या से जूझ रहे सभी शिक्षकों का कब तक मनचाही पोस्टिंग मिलेगी?वर्तमान तौर-तरीके में समय सीमा तय करने की अपेक्षा व्यर्थ है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) से चयनित 215 शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की दूसरी सूची शुक्रवार को आई है।