Loading
टेंडर सिंडिकेट पर ईडी की छापेमारी में मिले 11.64 करोड़ नकद ।खलबली और हडकंप के बीच सवाल-जांच की आंच कहां तक ? नकद,जमीन के दस्तावेज और रिश्वत के पैसे के बंटवारे से संबंधित दस्तावेज भी मिले हैं। मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में गुरुवार को पटना में भवन निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता तारणी दास समेत सात अधिकारियों के यहां की गई थी कार्रवाई।