Loading
पटना,04 अप्रैल। बिहार में 35333 प्रधान शिक्षकों के पसंदीदा जिला आबंटन पर उठ रहे सवाल और विवाद पर शिक्षा विभाग ने सख्त एतराज जताया है। प्राथमिक शिक्षा निदेशक की ओर शुक्रवार को दो पृष्ठों की विग्यप्ति जारी की गयी है।