Loading
पटना.,02 अगस्त।शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने का पोस्टिंग से असंतुष्ट प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों को लेकर फरमान जारी किया है।ACS को लिखे पीत पत्र में परेशानी सुन कार्रवाई की सलाह दी है। ई शिक्षा कोष पोर्टल के माध्यम शिकायत सुन कार्रवाई की अपेक्षा की है। वर्तमान शिक्षा मंत्री की ओर से शायद यह पहला पत्र है जिसको क कठिनाई को संगठन लेकर कार्रवाई की अपेक्षा की गयीहै। मालूम हो क बीपींएससी द्वारा नियुक्त 35333 प्रधान शिक्षक और साढे पाच हजार से अधिक हेडमास्टर की मेरिट कम चांस के आप पोस्टिंग हुंई है। 31 जुलाई तक योगदान का निदेशक था।