Loading
Tuesday, August 05, 2025
Login / Register
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
×
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
Home
News
विधानसभा चुनाव में जनता सत्तारूढ एनडीए को सबक सिखायेगी:राजेश राम
विधानसभा चुनाव में जनता सत्तारूढ एनडीए को सबक सिखायेगी:राजेश राम
सामाजिक न्याय अधिकार सम्मेलन में डा.केपी सिंह चंद्रवंशी का जलवा दिखा
by
Arun Pandey,
August 03, 2025
in
बिहार
बंटी पाण्डेय की रिपोर्ट
नवादा,03 अगस्त। नवादा जिला के गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र के रोह प्रखंड के मडरा गांव के मैदान में सामाजिक न्याय अधिकार सम्मेलन का कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम और इस कार्यक्रम के संयोजक डॉ. केपी सिंह चंद्रवंशी के साथ हजारों के संख्या में लोग शरीक हुए।
कार्यक्रम के संयोजक कांग्रेस के नेता डॉ केपी सिंह चंद्रवंशी प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम को बुके और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई । मंच संचालन आजाद पासवान द्वारा किया गया।
न्याय अधिकार सम्मेलन में हजारों की भीड़ देखी गई। महिलाओं में भी उत्साह देखा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी समाज के गरीब, पिछड़े-अति पिछड़े ,दलित,महिला,अल्पसंख्यक, युवा व किसान सहित बंचित समाज को न्याय व अधिकार दिलाने की लड़ाई तेज की है। इसको लेकर जनता को जागरूक कर रही है। कांग्रेस की सरकार अगर बनती है तो समाज के अंतिम पायदान तक लोगों को लाभ दिया जाएगा। माई बहन सम्मान योजना में ₹2500 एवं 200 यूनिट बिजली फ्री दी जाएगी। जनता को स्वास्थ्य बीमा में 25 लाख दिया जाएगा ।10 लाख दुर्घटना बीमा दिया जाएगा ।
उन्होने कहा कि कांग्रेस के आला कमान राहुल गांधी वंचितों की आवाज बने हैं। समाज के न्याय एवं अधिकार को लेकर हमेशा तत्पर रहते हैं । उनका सपना है कि भारत के प्रत्येक नागरिक को न्याय मिलना चाहिए, अधिकार होना चाहिए भारत तभी विकसित होगा । यह समाज के अंतिम पायदान तक लोगों को लाभ मिलने से ही संभव होगा।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बिहार में सिर्फ भ्रष्टाचार ,बलात्कार, गुंडागर्दी, रिश्वतखोरी, हत्या की घटनांए आज बिहार में देखने को मिल रही है ।बिहार की जनता नाखुश है। वहीं एसआईआर 65 लाख 64 हजार जो मतदाताओं को वोटर लिस्ट से नाम काटा है उस पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने नाराजगी व्यक्त की है। इसकी जांच की जाय ।कांग्रेस पार्टी का शिष्टमंडल चुनाव आयोग से मिलेगा वहीं भाजपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि वैसे गरीब-गुरुवा लोगों को नाम वोटर लिस्ट से वंचित किया गया है । जनता भी अब जागरूक हो चुकी है। 2025 विधानसभा चुनाव में जनता सबक जरूर सिखाएगी।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. केपी सिंह चंद्रवंशी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि गोविंदपुर की जनता अगर हमें मौका देती है तो मैं गोविंदपुर में विकास की गंगा बहाउंगा। जो काम आजादी के 78 साल तक नहीं हुआ है वह काम में 1 साल में गोविंदपुर को जनता को दिखा दूंगा। सभा में आए काफी भीड़ देखकर डॉ केपी सिंह चंद्रवंशी ने सभी लोगों को धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं हर सुख दुख में आपके साथ रहूंगा ।इतनी काफी बारिश में भी आप लोग आए इसके लिए आप लोग धन्यवाद के पात्र हैं। समाजसेवी मिलन सिंह चंद्रवंशी ने संबोधित करते हुए कहा कि नवादा जिला में पांच विधानसभा क्षेत्र है। एक विधानसभा क्षेत्र से मूल अति पिछड़ा का बेटा को टिकट दिया जाए। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी कार्यक्रम में जुटी भीड़ देखकर गदगद दिखे ।डॉ. के पी सिंह चंद्रवंशी की तारीफ और कहा कि क्षेत्र में प्रभावशाली व्यक्ति हैं। लोगो के सच्चे हितैषी समाजसेवी रहने से जनता की भी भीड़ देखी गई। इससे यह साबित होता है कि डॉ. साहब स्वच्छ छवि के व्यक्ति हैं। उनके कांग्रेस में आने से पार्टी और मजबूत हो गयी है।
नवादा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सतीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि डॉ. केपी सिंह चंद्रवंशी जैसे व्यक्तित्व के कांग्रेस में आने से नवादा जिला ही नहीं मगध प्रमंडल में उसका प्रभाव देखने को मिलेगा। इस मौके पर डॉ परमानंद सिंह चंद्रवंशी ,लक्ष्मण चौहान, बंटी केवट, अश्विनी चौहान, उपेंद्र शर्मा, सरगम, सम्राट दिनेश सिंह , रंजीत कुमार, अवध शर्मा, इकबाल सिंह, मुन्ना रावत मुखिया, अनुज सिंह चंद्रवंशी मनोज सिंह चंद्रवंशी , जितेंद्र पासवान, ओमकार सिंह चंद्रवंशी, मिथिलेश चौहान, मुकेश मालाकार, मीना कुमारी, विनोद पासवान सरीखे सामाजिक कार्यकर्ता व नेता कार्यक्रम में शरीक थे।
you may also like
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
Advertise