Loading
तमिलनाडु में अन्नाद्रमुक ने भाजपा और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन के साथ अपना रिश्ता खत्म करने का निर्णय लिया।नया मोर्चा बनाएगी जयललिता की पार्टी,लोकसभा चुनाव 2024 से पहले बीजेपी को झटका लगा है। तमिलनाडु में NDA से ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (AIADMK) ने गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया। सोमवार(25 सितंबर) को पार्टी की ओर से मीटिंग रखी गई थी। बैठक के बाद से AIADMK ने एनडीए से नाता तोड़ने का ऐलान किया। इसके लिए उन्होंने एक प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए। जवाब में बीजेपी की ओर से भी बयान सामने आया है।ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (AIADMK) ने सोमवार को घोषणा की कि वह भारतीय जनता पार्टी नीत एनडीए गठबंधन से अलग हो रही है। एआईएडीएमके महासचिव और जिला सचिवों की Cबैठक आज पार्टी के मुख्य कार्यालय एमजीआर हाउस में हुई। उस वक्त बीजेपी से गठबंधन तोड़ने का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया था। इस बैठक के बाद एआईएडीएमके पदाधिकारी प्रेस से मुखातिब हुए। फिर पूर्व मंत्री केपी मुनुसामी ने बैठक में पारित प्रस्ताव को पढ़ा। पिछले एक साल से तमिलनाडु बीजेपी के राज्य नेतृत्व पर सीक्रेट मकसद के साथ अन्नाद्रमुक और उसके नेताओं की आलोचना करने का आरोप लगाया गया है। प्रस्ताव में कहा गया है कि अन्नामलाई ने एआईएडीएमके सम्मेलन को कमजोर करने वाली बात कही है।