Loading
पटना,02अक्बिटूबर।बिहार में किस जाति की कितनी आबादी? आज आई जातीय गणना2023 की रिपोर्ट । राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती के दिन नीतीश सरकार ने जाति की आबादी का सच सामने किया है। प्रभारी मुख्य सचिव विवेक कुमार सिंह ने जाति आधारित गणना की रिपोर्ट जारी की। ओबीसी 36.01%,पिछड़ा वर्ग 27.12 और सामान्य जाती की 15 .12% की है आबादी। यादव14.26%,कुशवाहा 4.21%,कुरमी 2.87: अनुसूचित जाति19.65% और अनुसूचित जनजाति की 1.68% की आबादी सामने आई है। नीतीश सरकार ने 500 करोड रुपये के बजट पर आजाद भारत में पहली बार बिहार में जाती गणना कराकर पूरे देश के लिए इसकी राह दिखाई है। इस गणना में सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक दशा की भी तस्वीर आनी है। रिपोर्ट के अनुसार सामान्य जाति में ब्राह्मण 3.67%राजपूत 3.45% भूमिहार 2.89% और कायस्थ की 0.60% आबादी सामने आई है। लोकसभा चुनाव के पहले आई इस रिपोर्ट का आधार में राजनीति में जिसकी जितनी आबादी उतनी मिले भागीदारी की मांग जोर पकड़ने के साथ विकास योजनाओं में हिस्सेदारी की भी मांग जोर पकडने वाली है। इसके आधार पर नई जातीय गोलबंदी भी होगी।लोकसभा और विधानसभाओं मे 33% महिला आरक्षण का कानून लागे होने तथा नयी जनगणना और परिसीमन के बाद 2029 के लोकसभा चुनाव में इसका भौतिक लाभ लेने के लिए भी बिहार में जातीय गणना का प्रभाव देखने को मिल सकता है।