Loading
संघ लोक सेवा आयोग यानी यूपीएससी (UPSC) ने 1000 भारतीय सेवा अधिकारियों की नियुक्ति हेतु 9 दिसंबर को सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (सीएसई) का रिजल्ट जारी कर दिया है. मुख्य परीक्षा में शामिल उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in और upsconline.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं. मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब यूपीएससी इंटरव्यू के लिए बुलाएगा. फिर जो भी इंटरव्यू में पासउम्मीदवारों का सेलेक्शन आईएएस, आईपीएस और आईएफएस समेत कई सेवाओं के लिए होगा.यूपीएससी परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जिसमें प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू शामिल हैं. इस साल यूपीएससी सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 16 जून को आयोजित की गई थी, जबकि मुख्य परीक्षा 20, 21, 22, 28 और 29 सितंबर को आयोजित की गई थी.इस परीक्षा के माध्यम से यूपीएससी कुल 1 हजार पदों पर अधिकारियों की भर्तियां करेगा. कट-ऑफ मार्क्स से अधिक अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS), भारतीय विदेश सेवा (IFS), भारतीय पुलिस सेवा (IPS) और अन्य केंद्रीय सेवाओं और पदों पर भर्ती के लिए पात्र होंगे. जो भी उम्मीदवार इस मुख्य परीक्षा में सफल हुए हैं, उन्हें 13 से 19 दिसंबर के बीच अपना डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म-II (डीएएफ-II) भरकर जमा करना होगा.