Loading
नई दिल्ली,12 दिसंबर। One Nation one Election बिल को कैबिनेट की मंजूरी, संसद में इस बिल को पेश किये जाने के बाद व्यापक विमर्श के लिए इसे जेपीसी(संयुक्त संसदीय समिति) को सौंपी जा सकती है। अगले सत्र तक समिति से रिपोर्ट आने पर इसे पारित कराया जा सकता है।इससे लोकसभा, विधानसभा और स्थानीय निकाय चुनाव एक साथ कराने का रास्ता साफ होगा । 2029 में लोकसभा के साथ विधानसभा का भी चुनाव की तैयारी जनगणना , नया परिसीमन और महिला के लिए 33% आरक्षण के साथ होगा चुनाव संसंद के चालू शरदकालीन सत्र पेश होगा बिल जल्द हो सकता है संसद में पेश