Loading
चौथा चरण में पुरुष शिक्षकों का दूरी के आधार पर ऐच्छिक स्थानांतरण पदस्थापन इंटर-मैट्रिक परीक्षा के बाद होगा। सीएम नीतीश कुमार ने सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षकों को फिलहाल अनिवार्य स्थानांतरण-पदस्थापन से राहत दी है। उनका पांच परीक्षा लिये जाने बाद स्थानांतरण-पदस्थापन होगा। इसी कारण ऐसे नियोजित शिक्षकों का पदनाम नई नियुक्ति के साथ विशिष्ट शिक्षक हो गया है। जिस विद्यालय में पढा रहे वहीं विशिष्ट शिक्षक बनने के साथ सरकारीकर्मी बन गये हैं।दो चरणों में 2.52 लाख नियोजित शिक्षक सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण हुए हैं।85 हजार नियोजित शिक्षक बचे हैं। पटना,03 जनवरी।बिहार विधानसभा चुनाव नजदीक आते देख लोगों को राहत व सुविधा देने पर जोर बढना स्वभाविक है। इसी कै मद्देनजर सरकारी स्कूलों के शिक्षकों का विशेष परिस्थिति के आधार पर ऐच्छिक स्थानान्तरण-पदस्थापन की प्रक्रिया भी तेज हो गयी है।