Loading
उत्तरप्रदेश के प्रयागराज त्रिवेणी संगम पर आज 13 जनवरी को महाकुंभ का श॔खनाद होगा। 12 साल में लगने वाला महाकुंभ का उत्सव दुनिया भर से करोड़ों भक्तों को आकर्षित कर रहा है। श्रद्धालुओं द्वारा गंगा में आस्था की डुबकी लगाने का 11 फरवरी से ही शुरुआत हो गयी। दो दिनों में 25 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने डुबकी लगा ली है। 45 दिनों के महाकुंभ का 26 फरवरी को समापन होगा। 45 दिनों के के अब तक के इस सबसे बडा मेला में देश-दुनिया के 40 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं के आस्था का सैलाब देखने को मिलने का अनुमान है। इस महामेला का समापन 26 फरवरी 2025 को महाशिवरात्रि के दिन होगा। पहला शाही स्नान 14 जनवरी को होगा। इस बार के कुंभ में तीन शाही स्नान होंगे और इसके अतिरिक्त तीन ऐसी तिथियां होंगी जिन पर स्नान करना भी काफी शुभ माना जाएगा। स्नान और शाही स्नान की तिथियां