Loading
पटना,03 मार्च। ₹3.17 लाख करोड़ के बजट मे मुफ्त की योजना नदारद!निर्वाचन विभाग के लिए ₹11 अरब का वजट,छात्रवृति दूनी होगी । उप मुख्यमंत्री सम्राटचौधरी ने आज वर्ष 2025 का बजट पेश किया।बजट को पेश करने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सम्राट चौधरी को गले लगा कर उनका अभिवादन किया। सम्राट चौधरी यह पूछा गया कि जब आप बजट पेश कर कर रहे थे और बजट पेश करने के बाद मुख्यमंत्री ने उठकर आपको गले लगाया, वो पल कैसा था. तो उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह पिता तुल्य हैं, बड़े भाई हैं. आशीर्वाद आगे भी देते रहें, यही कामना करते है. करीब नौहजार करोड़ रुपए के घाटा टके बजट में सभी वर्गों की छात् रीति दूनी करने की महत्वपूर्ण घोषणा की है। चुनावी साल के बजट में 52 प्रमुख घोषणा की गई है।पिछले वित्तीय वर्ष से 38000 करोड़ अधिक है. उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राजकोषीय घाटा 3% के करीब रखा गया है.पूंजीगत ढांचे में सुधार करना मकसद है।वित्तीय ढ़ांचे में सुधार पर जोर होगा।