Loading
केन्द्र सरकार की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल पर एक्साइज ड्यूटी को बढ़ा दिया गया है. एक्साइज ड्यूटी में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद पेट्रोल पर 13 रुपये और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर की दर से एक्साइज ड्यूटी लगेगी। लेकिन, इसका असर ग्राहकों पर नहीं पड़ेगा। पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने स्पष्ट किया है कि एक्साइज ड्यूटी बढ़ने के बाद भी पेट्रोल और डीजल के दाम नहीं बढ़ेंगे। भारत में पिछले तीन सालों में ईंधन की कीमतें कम रही हैं।