Loading
नई दिल्ली,17अप्रैल। सुप्रीम कोर्ट में आज वक्फ संशोधन कानून पर लगातार दूसरे दिन सुनवाई हुई।अब इस पर अदालत 5 मई को अगली सुनवाई करेगी। तब तक केंद्र सरकार विवादित प्रावधानों पर अदालत के सामने 7 दिन के भीतर जवाब दाखिल करेगी।आज अदालत की दखल के बाद सरकार की तरफ से आए आश्वासन की वजह से मुस्लिम पक्ष को बड़ी राहत मिल गई। अगली सुनवाई तक उम्मीद कानून के तहत वक्फ बोर्ड में नंई नियुक्त पर अंतरिम रोक लगा दी। अन्य नये 40प्रमुख संशोधनों पर अदालत ने दखलअंदाजी का कोई आदेश नहीं दिया।