Loading
नवादा के समाजसेवी एवं उच्च विद्यालय के सेवानिवृत शिक्षक दयानंद प्रसाद के द्वारा यहां पुरानी स्टेशन पर निर्धन असहाय लोगों के बीच भोजन पैकेट व पानी का बोतल का वितरण किया गया। समाजसेवी दयानंद प्रसाद ने बताया कि अपनी अर्द्धांगिनी की प्रथम पुण्यस्मृति में कार्यक्रम किया। मानव सेवा से बढ़कर कोई सेवा नहीं है ।ऐसी सेवा करने से सुकून महसूस होता है ।इस मौके पर पुत्र विवेक कुमार सार्थक सवर्ण पुत्री मोनिका वर्मा पीएनबी के पूर्व सीनियर मैनेजर सुबोध कुमार ,शिक्षक रंजीत कुमार समेत कई लोग उपस्थित थे