Loading
सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजों में इस बार का पासिंग पर्सेंटेज 93.66 रहा है। इस बार भी 10वीं की परीक्षा में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग पर्सेंटेज 91.64% रहा, जबकि लड़कों का 85.70% है. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 92 हजार 794 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 14,96,307 छात्र पास हुए हैं. सीबीएसई की 12वीं की परीक्षा में कुल 16 लाख 92 हजार 794 छात्रों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से 14,96,307 छात्र पास हुए हैं. ।इस साल कुल मिलाकर 44 लाख से अधिक छात्रों ने बोर्ड परीक्षाएं दी हैं. कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 18 मार्च को संपन्न हुई थीं. वहीं कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा 4 अप्रैल को हुई थी. इस रिजल्ट का लोग बसब्री से इंतजार कर रहे थे. ।