Loading
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस की 79वीं वर्षगांठ पर लाल किला के प्राचीर से 12वीं बार के अपने संबोधन में पाकिस्तान को सीधा और अमेरिका को अप्रत्यक्ष संदेश दिया। विकसित भारत रोजगार योजना आज से देशभर में लागू करने की घोषणा की। इस योजना के तहत निजी क्शेत्र में पहली नौकरी पाने वाले लडकी व लडकियों को 15 हजार रुपये दिये जायेंगे। इस योजना के लिए एक लाख करोड रुपये की स्वीकृति मिली है। साढे तीन करोड युवाओं को लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने 2035 तक सुदर्शन चक्र नामक राष्ट्रीय सुरक्षा कवच बनाने की घोषणा की, जो पूरी तरह भारत में रिसर्च, डेवलपमेंट और मैन्युफैक्चरिंग से तैयार होगा।यह मिशन न केवल देश की सीमाओं की रक्षा करेगा, बल्कि भविष्य की तकनीक-आधारित युद्ध रणनीतियों में भी भारत को मजबूती देगा।