Loading
दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट युनियन के चुनाव में आज 52 कॉलेजों, डिपार्टमेंट्स और संस्थानों के छात्रों चार अहम पदों - प्रेसिडेंट, वाइस प्रेसिडेंट, सेक्रेटरी और जॉइंट सेक्रेटरी के पदों पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की धाक रही है। डीयू छात्र संघ अध्यक्ष पद पर ABVP के आर्यन मान जीते।VP पर NSUI की राहुल झांसला ने बाजी मार ली । ज्वाइंट सेक्रेटरी पद पर ABVP की दीपिका झा ने फतह हासिल की। सेक्रेटरी पद पर ABVP के कुणाल चौधरी ने बाजी मारते हुए जीत जीत का परचम लहाराया है।