Loading
Monday, November 03, 2025
Login / Register
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
×
देश
बिहार
झारखंड
राजनीति
अपराध
खेल
करियर
कारोबार
पंचांग-राशिफल
लाइफ स्टाइल
विदेश
ओपिनियन
विशेष
Home
News
मुख्यमंत्री ने रोहतास जिला अंतर्गत 921 करोड़ रुपये लागत की 124 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने रोहतास जिला अंतर्गत 921 करोड़ रुपये लागत की 124 योजनाओं का किया उद्घाटन एवं शिलान्यास
by
Arun Pandey,
September 24, 2025
in
बिहार
पटना, 24 सितम्बर । मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज रोहतास जिला अंतर्गत सासाराम के बेदा नहर स्थित कार्यक्रम स्थल से 921 करोड़ रुपये लागत की कुल 124 योजनाओं का शिलापट्ट अनावरण कर रिमोट के माध्यम से उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इसके अंतर्गत मुख्यमंत्री ने 294 करोड़ 28 लाख रुपये की लागत से सड़क, पुल, भवन एवं विकास संबंधी कुल 87 योजनाओं का उद्घाटन किया। साथ ही 111 करोड़ 75 लाख रुपये की लागत से सड़क, पुल, भवन एवं विकास संबंधी कुल 28 योजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में प्रगति यात्रा के दौरान की गयी घोषणाओं से संबंधित निर्माण कार्य भी शामिल हैं जिनमें 177 करोड़ 20 लाख रुपये की लागत से डिहरी-अकोढ़ीगोला-तेतराढ़-राजापुर पथ, आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरा तालाब पथ का चौड़ीकरण कार्य, 54 करोड़ 9 लाख की लागत से कोचस में आरा-मोहनिया पथ पर बाईपास का निर्माण कार्य, 9 करोड़ की लागत से पुरानी जी०टी० रोड से बबुरा मेन कैनाल पथ का चौड़ीकरण कार्य, 6 करोड़ की लागत से डिहरी-बिक्रमगंज-दिनारा बाजार भाग एवं नटवार बाजार भाग में नाला का निर्माण कार्य, 147 करोड़ की लागत से कुदरा-चेनारी-मल्हीपुर पथ का चौड़ीकरण कार्य, 26 करोड़ 77 लाख की लागत से नोखा नासरीगंज पथ में सोन नहर पर उच्चस्तरीय आर०सी०सी० पुल का निर्माण कार्य, 66 करोड़ 89 लाख की लागत से रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मन्दिर तक पथ का निर्माण कार्य, 25 करोड़ 98 लाख की लागत से इन्द्रपुरी जलाशय के पास पर्यटन हाट का निर्माण कार्य, 2 करोड़ 67 लाख की लागत से कोचस में पुराने बस स्टैण्ड की जगह नये बस स्टैण्ड का निर्माण कार्य शामिल है।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) के परिसर में आयोजित संवाद कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित पेंशनधारी लाभुकों, जीविका दीदियों, आंगनबाड़ी सेविका/सहायिका सहित अन्य लाभुकों के साथ संवाद किया। वहां उपस्थित लोगों ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत सभी वृद्धजनों, दिव्यांगजनों एवं विधवा महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर 400 रुपये से 1100 रुपये किया गया है। इसके अलावा गृह रक्षकों का दैनिक भत्ता 774 रुपये से बढ़ाकर 1121 रुपये, आंगनबाड़ी सेविका के मानदेय 7 हजार रुपये से बढ़ाकर 9 हजार रुपये, आंगनबाड़ी सहायिका का मानदेय 4 हजार रुपये से बढ़ाकर 4500 रुपये, विद्यालय रात्री प्रहरी का मानदेय 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 10 हजार रुपये, किसान सलाहकारों का मानदेय 13 हजार रुपये से बढ़ाकर 21 हजार रुपये तथा आशा कार्यकर्ताओं के मानदेय में भी वृद्धि की गई है। इससे हम सभी लोग काफी खुश हैं। घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री करने से हम लोगों को बहुत फायदा हो रहा है। इससे होने वाली बचत राशि का उपयोग हमलोग अन्य विकास कार्यों में कर रहे हैं। जीविका दीदियों ने मुख्यमंत्री को उनके लिए किए जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। मुख्यमंत्री ने जीविका दीदियों से कहा कि आप सभी लोग लोग बहुत अच्छा काम कर रही हैं। इसी प्रकार पूरी बुलंदी के साथ काम करते रहिए और आगे बढिये। सरकार हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने उपस्थित जनसमूह से
कहा कि आप लोग अच्छे से मिल-जुलकर रहें तथा बिहार को आगे बढ़ाने में अपना अहम योगदान दें।
इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री सम्राट चौधरी, राज्यसभा सांसद सह जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संजय कुमार झा, अपर पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय श्री कुंदन कृष्णन, मुख्यमंत्री के सचिव श्री कुमार रवि, पटना प्रमंडल के आयुक्त डॉ० चंद्रशेखर सिंह, विशेष सचिव, मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग, श्री नीलेश रामचन्द्र देवरे, रोहतास प्रक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक श्री सत्य प्रकाश, बिहार राज्य पथ विकास निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री शीर्षत कपिल अशोक, जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री रौशन कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारीगण, लाभार्थीगण, गणमान्य व्यक्ति एवं बड़ी संख्या में आमलोग उपस्थित थे।
you may also like
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
by david hall
descember 09, 2016
Maecenas accumsan tortor ut velit pharetra mollis.
Advertise