Loading
पटना,27 सितम्बर।18वीं बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा के लिए चुनाव आयोग की एक उच्चस्तरीय टीम 4 और 5 अक्तूबर को बिहार दौरे पर आएगी। इस दौरे के बाद ही विधानसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा अवश्य॔भावी है। 22 नवम्वर को मौजूदा विथानसभा का कार्यकाल समाप्त होने के चपहले नयी विधानसभा का चुनाव कराना संवैधानिक बाध्यता है।नहक॔ तो राष्ट्रपति शासन लागू करना होगा।