Loading
नई दिल्ली/पटना,06 सितम्बर।18वीं विधानसभा का दो चरणों में चुनाव 6 नवम्बर और 11 को और मतदान 14 नवम्बर को होगा। पहले चरण में 18 जिलों के 121 और दूसरे चरण में 20 जिलों के 122 सीटों पर वोटिंग होगी। 40 वर्षो के बाद इस बार दो चरणों में चुनाव होगा।इसके पहले ,1985 में दो चरणो मे चुनाव हुआ था। 2020 में तीन चरणों में और 2015 में पांच चरणों में चुनाव हुआ था। 2010 मे 61दिन,2015 में 60 दिन और 2020 में 47 दिन में चुनाव हुआ था। इस बार 40 दिनों में ही चुनाव होगा। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा है कि बिहार चुनाव में 17 नए क़दम उठाए जा रहे हैं जो बाद में पूरे देश में लागू किए जाएंगे। 17 नये बदलाव के साथ चुनाव प्रक्रिया पूरी होगी। । 243 क्षेत्रों में 38 अनुसूचित और 2 अनुसचित जनजाति सुरक्षित क्षेत्र में कुल 7.42 करोड़ वोटर्स हैं। 100साल से अधिक के 14 हजार और पहली बार के 14 लाख वोटर हैं। निर्वाचन आयोग के अनुसार पहले चरण के लिए 10 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी. वहीं दूसरे फेज की नोटिफिकेशन 13 अक्टूबर को जारी होगी. पहले चरण के लिए 17 अक्टूबर तक नामांकन कराया जा सकता है वहीं दूसरे चरण में 20 अक्टूबर तक नामांकन हो सकता है. नामांकन पत्रों की जांच पहले चरण में 18 अक्टूबर को होगी और दूसरे फेज में 21 अक्टूबर को है.