Loading
पटना,09 अक्टूबर। 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के 18वां चुनाव के लिए नामाक॔न प्रक्रिया शुरु होने के एक दिन पहले जनसुराज पार्टी की पहली लिस्ट में 100 से अधिक नाम ,महासचिब किशोर कुमार मुन्ना होंगे सहरसा से उम्मीदवार होंगे।दो पहर बाद गुरुवार को यहां पार्टी की ओर से प्रेस कांफ्रेंस में सूची जारी होनी है। सभी 243 सीटों के लिए 6 और 11 नवम्बर को चुनाव और 14 को रिजल्ट आयेगा। सहरसा से किशोर कुमार मुन्ना, मांझी से वाई वी गिरी, गोविंदगंज से मीना द्विवेदी ,रक्सौल से भुवन पटेल, ढाका से डॉ. एलबी प्रसाद चिरैया से संजय कुमार ,हरसिद्धि से शीला देवी ,मुजफ्फरपुर से डॉ. दास और जाले से मोहन झा को टिकट मिलना तय बताया गया है।